नई दिल्ली, जून 27 -- हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई को अपना नया VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इसका टीजर भी जारी किया जा चुके हैं। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक नजर नहीं आ रहा है। इससे पता चलता है कि VX2 में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक होंगे। अब इस इलेक्ट्रकि स्कूटर के बारे में कुछ रोचक जानकारी सामने आई है, जिसमें इसके कलर्स, बैटरी पैक ऑप्शन और वेरिएंट शामिल हैं। VX2 दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें गो और प्लस शामिल होंगे। ये बैटरी कैपेसिटी और रेंज के मामले में एक दूसरे से अलग होंगे। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 1 लाख रुपए से से कम होने की संभावना है। हीरो VX2 गो वैरिएंट 2.2kWh रिमूवेबल बैटरी के साथ पेश किया जाएगा, जबकि प्लस ट्रिम में 3.4kWh बैटरी पैक मिलेगा, जिसमें दो स्वैपेबल बैटरी शामिल हैं। हालांकि, दोनों वैरिएंट के लिए रेंज के आंकड़ों को ले...