नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- टाटा मोटर्स अगले सप्ताह 25 नवंबर को अपनी ऑल न्यू मिडसाइज सिएरा SUV लॉन्च करने वाली है। ऐसे में लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कुछ कलर ऑप्शन से पर्दा उठा दिया है। सिएरा, टाटा के पोर्टफोलियो में कर्व और हैरियर के बीच में होगी। जबकि, सेगमेंट में टॉप पर चल रही हुंडई क्रेटा के मजबूत कॉम्पिटिटर बनेगी। कंपनी ने सिएरा के जो 6 कलर्स दिखाए हैं उसमें अंडमान एडवेंचर, बंगाल रूज, कूर्ग क्लाउड्स, मिंटल ग्रे, मुन्नार मिस्ट और प्रिस्टीन व्हाइट शामिल हैं। इनमें से अंडमान एडवेंचर और बंगाल रूज को सिएरा के पिछले टीजर में दिखाया गया था। खास बात यह है कि टाटा ने अभी तक सिएरा के लिए ब्लैक कलर ऑप्शन का खुलासा नहीं किया है। सिएरा के अंदर सबसे खास बात डैशबोर्ड पर तीन कनेक्टेड डिस्प्ले हैं, जो किसी भी टाटा व्हीकल में पहली बार है। इस सेटअप में एक...