नई दिल्ली, जनवरी 25 -- देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। ग्राहकों को महंगी इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा सस्ते व्हीकल पसंद आ रहे हैं। इस कड़ी में जेनसोल ईवी (Gensol EV) को एक बड़ी सफलता मिलती है। दरअसल, ये एक तीन पहियों पर चलने वाली कार है। जिसे खास तौर से टैक्सी सर्विस के लिए तैयार किया गया है। इसमें सिर्फ 2 सीट ही मिलती हैं। कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ प्रतीक गुप्ता ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो शो 2025 में ईटीऑटो को बताया एजियो इलेक्ट्रिक कार और कार्गो प्लेटफॉर्म एजीबोट दोनों को 30,000 ऑर्डर मिल चुके हैं। गुप्ता ने बताया कि हमने ब्लूस्मार्ट से संभावित ग्राहक के तौर पर संपर्क किया था और उनके साथ हमारी चर्चा अच्छी चल रही थी, और यहां तक ​​कि ओला की रणनीति टीम ने भी कार की संभावनाओं का पता लगाने के लिए संपर...