नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- वीवो भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Vivo X300 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज के फोन भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस सीरीज के बेस वेरिएंट यानी Vivo X300 के एक्सक्लूसिव रेड कलर वेरिएंट को टीज करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। टीजर वीवो इंडिया की ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। यह कलर वेरिएंट केवल बेस मॉडल के लिए है।रेड और ग्रे कलर कॉम्बिनेशन कंपनी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें आप रेड और ग्रे कलर कॉम्बिनेशन को देख सकते हैं। फोन का बैक पैनल रेड है, जो प्लेन लेदर-जैसे फिनिश वाला दिखता है। वहीं, बॉटम में ग्रे कलर से वीवो की ब्रैंडिंग दी गई है। फोन का फ्रेम भी ग्रे है और ऐंटेना भी इसी कलर का है। कंपनी का कहना है कि कॉम्पैक्ट X300 पहले कभी इतना पावरफुल...