नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Samsung Galaxy S26 सीरीज पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। इस सीरीज के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा। इसी बीच इस अपकमिंग सीरीज के एक स्मार्टफोन के CAD बेस्ड रेंडर सामने आए हैं, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। ये CAD रेंडर्स Samsung Galaxy S26 Plus के हैं और इन्हें @OnLeaks/@Androidheadline ने शेयर किया है।हल्के राउंड एज के साथ फ्लैट फ्रेम रेंडर्स में फोन के डिजाइन को दिखाया गया है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार शोकेस किए गए कलर केवल उदाहरण है और फोन के रियल कलर ऑप्शन लॉन्च पर अलग हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि फोन में कंपनी कंफर्टेबल इन-हैंड फील के लिए हल्के राउंड एज के साथ फ्लैट फ्रेम ऑफर कर सकती है। फोन का यह डिजाइन लैंग्वेज काफी हद तक गैलेक्सी S25 प्लस से मिलता-जुलता है। Back on track since...