नई दिल्ली, जून 11 -- ओप्पो K13x 5G जल्द ही भारतीय बाजार में धूम माचने आ रहा है। फिलहाल कंपनी ने अभी तक फोन की सटीक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन, ओप्पो ने धीरे-धीरे फोन की डिटेल्स को टीज करना शुरू कर दिया है। इससे पहले, ओप्पो ने हैंडसेट का एक सिल्हूट शेयर किया था और अब, कंपनी ने अपकमिंग फोन के बैक पैनल के डिजाइन का खुलासा कर दिया है, जिससे फोन के कलर ऑप्शन्स का भी पता चलता है। यह फोन कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ओप्पो K13x 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 6000mAh की बैटरी होने की बात कही गई है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर...दो कलर में आएगा फोन, सामने आया डिजाइन ओप्पो ने एक प्रमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें फोन के बैक पैनल के कुछ हिस्सों को देखा जा सक...