नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- ओप्पो ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन Oppo K13 को लॉन्च किया है। अब कंपनी इसी सीरीज के एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Oppo K13 Turbo है। यह फोन चीन में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसी बीच आई एक लीक्ड हैंड्स-ऑन इमेज में इस अपकमिंग फोन का रियर लुक दिख गया है। GSMArena की लीक के अनुसार फोन में कंपनी ऐक्टिव कूलिंग फैन के साथ RGB लाइट ऑफर करने वाली है। लीक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 पर काम करेगा। फोन के रियर पैनल पर 'Turbo' ब्रैंडिंग भी दी गई है, जो फोन के लुक को गेमर-फोकस्ड बनाता है। इसके अलावा फोन के फीचर्स के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी इस फोन को चीन के बाहर लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में भी पक्के तौ...