नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- ओप्पो ने पिछले साल रेनो 13 सीरीज के डिवाइसेज को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Oppo Reno 14 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई सीरीज की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच इस अपकमिंग सीरीज के बेस मॉडल यानी ओप्पो रेनो 14 के फर्स्ट फोटोज को टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर शेयर कर दिया है। टिप्सटर ने जो फोटोज शेयर किए हैं, इसके अनुसार रेनो 14 में कंपनी ब्रैंड-न्यू 'कैनन-स्टाइल' कैमरा सेटअप देने वाली है। इसे कंपनी ने कोल्ड-कार्विंग टेक्नोलॉजी से तैयार किया है। लार्ज R-ऐंगल डिजाइन और ऐल्युमिनयम अलॉय साइड फ्रेमफोन में कंपनी लार्ज R-ऐंगल डिजाइन और ऐल्युमिनयम अलॉय साइड फ्रेम देने वाली है। इससे ओप्पो का यह फोन दिखने में आईफोन जैसा लगता है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कह...