नई दिल्ली, जुलाई 29 -- सैमसंग का नया फोन लॉन्च होने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy A17 है। फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इस फोन के ऑफिशियल जैसे दिखने वाले रेंडर को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। सैमसंग का यह नया डिवाइस कंपनी के सबसे किफायती स्मार्टफोन्स में से एक हो सकता है। बजट सेगमेंट का होने के बावजूद फोन फ्लैट एज के साथ स्लीक और मिनिमल डिजाइन ऑफर करेगा। इसका कैमरा लेआउट भी शानदार है।4G और 5G वेरिएंट में आएगा फोन शेयर किए गए रेंडर के अनुसार फोन का डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल का होगा। फोन के बेजल्स विजिबल हैं और बॉटम चिन थोड़ा थिक है। रिपोर्ट के अनुसार फोन 4G के साथ 5G वेरिएंट में भी आएगा। इसी साल मई...