नई दिल्ली, फरवरी 26 -- रियलमी MWC 2025 में अपनी 14 प्रो सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी अपने एक Ultra फोन भी इंट्रोड्यूस कर सकती है। इसी बीच रियलमी के एक और नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है। इस फोन का नाम Realme 14 Pro Lite 5G है। फोन के लॉन्च के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच टिपस्टर Sudhanshu Ambhore ने इस फोन के अनबॉक्सिंग वीडियो के साथ दूसरी डीटेल्स को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर शेयर कर दिया है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार यह अनबॉक्सिंग वीडियो किसी रिटेल स्टोर का लग रहा है। 30 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में आप रियलमी के सिग्नेचर येलो बॉक्स और इसके अंदर की चीजों को देख सकते हैं। वीडियो के अनुसार फोन के रिटेल बॉक्स में कंपनी बैक कवर, एक चार्जिंग अडैप्टर, एक यूएसबी-C केबल...