नई दिल्ली, फरवरी 19 -- सैमसंग अपनी गैलेक्सी A सीरीज के ने स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Galaxy A06 5G है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच टिपस्टर अभिषेक यादव ने इसकी कीमत को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। टिपस्टर ने इस अपकमिंग फोन का एक ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में फोन के इंडियन प्राइस को देखा जा सकता है। पोस्टर के अनुसार सैमसंग का यह फोन भारत में 10,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ आएगा। इस हिसाब से यह फोन यूजर्स के लिए बजट सेगमेंट का एक शानदार डिवाइस साबित हो सकता है। लीक पोस्टर की मानें, तो यह फोन 8 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही कंपनी इस फोन के साथ यूजर्स को सैमसंग केयर+ का लिमिटेड टाइम ऑफर देगी, जिस...