नई दिल्ली, जून 25 -- सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन्स- Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। ये फोन 9 जुलाई को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं। लॉन्च से पहले इन फोन्स के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। इसी कड़ी में अब इन डिवाइसेज की कीमत भी लीक हो गई है। एक नई लीक रिपोर्ट में इन दोनों फोन की यूरोपियन प्राइसिंग की जानकारी दी गई है। NieuweMobiel की रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और Z फ्लिप 7 इटली की ऑनलाइन रिटेलिंग साइट पर लिस्ट हो गए हैं। साइट पर इन फोन का कोडनेम क्रमश: Q7 और B7 है। लिस्टिंग में इन फोन की संभावित कीमत भी बताई गई है। लिस्टिंग की मानें तो गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के 256जीबी वेरिएंट की कीमत 2227.71 यूरो (करीब 2,23,00 हजार रुपये) और 512जीबी वेरिएंट की कीमत 2309.03 यूरो (करीब...