नई दिल्ली, मई 28 -- हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड विडा 1 जुलाई, 2025 को एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रही है। यह हीरो विडा VX2 होगा जिसे विडा V2 लाइनअप के नीचे रखा जा सकता है। अब लॉन्च से पहले हीरो विडा VX2 की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, हीरो विडा VX2 शोरूम में पहुंचने लगी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर विस्तार से।तीन वैरिएंट में मिलेगा स्कटूर हीरो विडा VX2 को पहली बार बिना किसी छलावरण के देखा गया है। यह मैट येलो शेड और साइड बॉडी पैनल पर VX2 बैज के साथ आती है। इसमें VX2 बैज के अलावा हमें 'प्लस' बैज भी मिलता है। विडा V2 लाइनअप को देखते हुए कहा जा रहा है कि VX2 को लाइट, प्लस और प्रो में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें- यामाहा की इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक, बिक्री में शा...