नई दिल्ली, जून 14 -- POCO F7 स्मार्टफोन जल्द ही इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन के कई खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। फोन अपनी दमदार बैटरी के लिए सुर्खियों में है। इसके अलावा, फोन के दो कलर ऑप्शन भी ऑनलाइन सामने आए हैं। चलिए एक नडर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर और जानते हैं पोको के अपकमिंग फोन में क्या खास मिलेगा.भारत का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन फ्लिपकार्ट लैंडिंग पेज के अनुसार, अपकमिंग POCO F7 स्मार्टफोन को अब टैगलाइन - 'भारत की सबसे बड़ी बैटरी' के साथ टीज किया गया है, और इसमें 7550mAh की बैटरी (~ वैश्विक मॉडल में केवल 6500mAh) की सुविधा दी गई है। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने टीज किया है कि नॉर्मल यूज में 2.18 दिनों तक की बैटरी...