नई दिल्ली, मार्च 11 -- टाटा मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करती है। अब इस सेगमेंट में अपना दबदबा बढ़ाने कंपनी कई नई ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक हैरियर ईवी है। लॉन्च से पहले कंपनी ने हाल ही में अपने पुणे प्लांट में हैरियर ईवी को शोकेस किया जहां एसयूवी को कुछ स्टंट करते हुए भी देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैरियर ईवी अगले कुछ महीनो में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं हैरियर ईवी के डिजाइन, फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- इन 2 महिंद्रा ई-कारों की ताबड़तोड़ बिक्री, फरवरी में धकाधक 3,196 लोगों ने खरीदीकुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन की बात करें तो हैरियर ईवी मल्टी-लिंक सस्पेंशन से लैस है। मल्टी-लिंक सस्पेंशन के साथ ईवी ऑफ-रोड ट्रैक को बेहतर तरीके से हैंडल कर पाएगी। जबकि ईव...