नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- रियलमी अपनी GT सीरीज के नए फोन- Realme GT 8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस फोन के कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। कुछ दिन पहले आई लीक में कहा गया था कि कंपनी इस फोन के जरिए यूजर्स को बेस्ट कैमरा एक्सपीरियंस देने के लिए पॉप्युलर कैमरा ब्रैंड Ricoh के साथ हाथ मिलाया है। अब वीबो पर एक इमेज लीक हुई है, जिसे रियलमी GT 8 प्रो का कैमरा मॉड्यूल माना जा रहा है। इसी बीच डीसीएस की एक नई लीक आई है, जिसमें GT 8 के साथ GT 8 Pro के खास स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया गया है। आइए जानते हैं कि टिपस्टर ने इन फोन के बारे में क्या जानकारियां दी हैं। शेयर किए गए फोटो में GT 8 प्रो एक प्रोटेक्टिव केस के अंदर द...