नई दिल्ली, फरवरी 23 -- सैमसंग अपनी गैलेक्सी S सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन का नाम गैलेक्सी S25 Edge है। कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने हुए गैलेक्सी S25 सीरीज के लॉन्च इवेंट में इस अपकमिंग डिवाइस को शोकेस किया था। फोन की लॉन्च डेट को अभी कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच आई गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूबर Alexis Garza ने इस फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस फोन की तुलना गैलेक्सी Z फोल्ड 6 से की गई और इसके स्लिम प्रोफाइल को दिखाया गया है। हालांकि, यह वीडियो अब हटा लिया गया है, लेकिन इस वीडियो के आने से इस फोन के अल्ट्रा-थिन डिजाइन और खास हार्डवेयर डीटेल सामने आ गए हैं।सेरेमिक फिनिश वाला रियर लुक लीक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी S25 एज सैमसंग के सबसे स्लिम फोन्स में से एक होगा। बताया ...