नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- हीरो मोटोकॉर्प ने बीते दिनों एक डीलर इवेंट में अपनी एक्सट्रीम स्ट्रीट फाइटर मोटरसाइकिलों के अपडेटेड वर्जन दिखाए थे। इसमें एक्स्ट्रीम 160R और एक्स्ट्रीम 125R शामिल थीं। अब फॉर्मल लॉन्च से पहले अपडेटेड 2026 हीरो एक्सट्रीम 160R की यूनिट्स डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई हैं। एक्सट्रीम 160R के MY26 वर्जन को फेसलिफ्ट भी कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें एक नया फेसिया मिलता है, जो इसके बड़े भाई एक्सट्रीम 250R से इंस्पायर्ड है। चलिए इस मोटरसाइकिल के डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल से जानते हैं। एक्सट्रीम 250R के साथ शेयर किया गया एक नया हेडलाइट डिजाइन देख सकते हैं जो एक्सट्रीम 160R को एक मस्कुलर और अपमार्केट लुक देता है। शोरूम पहुंचने वाली इस मोटरसाइकिल ग्रे कलर और यूनिक ग्राफिक्स के साथ नजर आई। यह नया हेडलाइट ...