नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV BE 6 के नए स्पेशल एडिशन का टीजर जारी कर दिया है। कंपनी इसे 26 नवंबर, 2025 को लॉन्च कर सकती है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह एडिशन महिंद्रा के 'Scream Electric' कैम्पेन से जुड़ा होगा और इसमें Formula E से प्रेरित ग्राफिक्स और स्पोर्टी डिकॉल्स देखने को मिल सकते हैं। इस नए वर्जन के साथ BE 6 की रेंज और भी बढ़ जाएगी जो पहले लॉन्च हुई Batman Edition का विस्तार माना जा रहा है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी दिखेगी एसयूवी टीजर में फायरस्टॉर्म ऑरेंज कलर की BE 6 Electric Origin SUV दिखाई गई है जो शायद Pack Two ट्रिम में होगी। इस एडिशन में सामने की तरफ हल्के LED DRL आइब्रो यूनिट्स दिए गए हैं और हेडलैम्प्स थोड़े नीचे बैठाए गए हैं। ये बदलाव संकेत देते हैं कि नए...