नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- OnePlus का धांसू स्मार्टफोन भारत में धूम मचाने आ रहा है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 15 की। वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसके OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 स्मार्टफोन 27 अक्टूबर को उसके घरेलू देश चीन में लॉन्च होंगे। OnePlus Tablet 2 भी उसी दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप वनप्लस 15 स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च की भी घोषणा की है, हालांकि लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन अच्छी बात यह है कि लॉन्च से पहले ही फोन Amazon पर आ गया है।अमेजन पर आया वनप्लस 15 दरअसल, वनप्लस 15 स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट अब अमेजन और वनप्लस इंडियन वेबसाइट पर लाइव कर दी गई है, जिससे पता चलता है कि यह फोन सैंड स्टॉर्म और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। यह फोन बिल्कुल नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर से ...