नई दिल्ली, जनवरी 2 -- अपने किफायती स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड itel, अब नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। itel ने पिछले साल भारतीय मार्केट में अपना Zeno 20 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, और अब यह ब्रांड देश में Zeno 20 Max स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट भी Amazon पर लाइव हो गई है, जहां लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। फोन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा। चलिए डिटेल में बताते हैं अपकमिंग फोन में क्या होगा खास...itel Zeno 20 Max में क्या खास फोन की माइक्रोसाइन अमेजन पर लाइव हो चुकी है, जिससे हिंट मिलता है कि यह जल्द भारत में लॉन्च होगा। माइक्रोसाइट पर इसे तीन कलर्स - डार्क ब्लू, ब्लैक और ब्लू एंड पर्पल कॉम्बिनेशन (पैटर्न वाले डिजाइन के साथ) में लिस्ट किया गया है। पीछे के पै...