नई दिल्ली, अगस्त 22 -- itel Zeno 20 india launch soon: अपने किफायती स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर itel अब बाजार में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं itel Zeno 20 की। यह फोन बाजार में जल्द लॉन्च होने वाला है। Amazon पर फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जहां यह 'कमिंग सून' टैगलाइन के साथ लिस्टेड है। माइक्रोसाइट पर कंपनी ने फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स को भी टीज किया है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2025 में Itel Zeno 10 को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये थी। अपकमिंग Itel Zeno 20 के मौजूदा मॉडल के अपग्रेड के तौर पर लाया जा रहा है। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग फोन में क्या-क्या खास होगा...भारत में जल्द लॉन्च होगा itel Zeno 20 फिलहाल फोन की सटीक लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन माइक्रोसाइट पर ह...