नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- Lava Bold N1 Lite india launch: लावा भारतीय बाजार में तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलिया का विस्तार कर रहा है। अब कंपनी लावा बोल्ड N1 लाइट जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इस फोन को एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कर दिया गया है। उम्मीद है कि यह लावा बोल्ड N1 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल होगा, जिसमें पहले से ही लावा बोल्ड N1 और लावा बोल्ड N1 प्रो मॉडल शामिल हैं। लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग लावा बोल्ड N1 लाइट 6.75-इंच एचडी प्लस डिस्प्ले, 13-मेगापिक्सेल एआई रियर कैमरा, 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। कितनी होगी लावा के नए फोन की कीमत और इसमें क्या-क्या खास होगा, चलिए जानते हैं...भारत में Lava Bold N1 Lite की कीमत (संभावित) गैजेट्स 360 ने अपन...