नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- Realme भारतीय बाजार में तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। आज ही कंपनी ने देश में नए Realme P4x 5G स्मार्टफोन के साथ नई Realme Watch 5 स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है और अब लगता है कि कंपनी दो और नए फोन को लाने की तैयारी में जुट गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन्स की माइक्रोसाइट को Amazon पर टीज कर दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...भारत में लॉन्च होने वाले हैं रियलमी के दो नए फोन यह भी पढ़ें- Rs.3999 में हूबहू Apple Watch Ultra जैसे स्मार्टवॉच लाया रियलमी, पहली सेल इस दिन दरअसल, रियलमी ने Amazon India पर एक कॉमिक-स्टाइल टीजर जारी किया है, जिसमें दो नए स्मार्टफोन्स को टीज किया गया है। ब्रांड 'Something Big is About to Arrive' टैगलाइन का इस्तेमाल ...