नई दिल्ली, अगस्त 18 -- देसी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प 125cc सेगमेंट में बड़ा धमाका करने जा रही है। दरअसल, कंपनी कल यानी 19 अगस्त, 2025 को अपनी नेक्स्ट जनरेशन कम्यूटर बाइक हीरो ग्लैमर X को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से ठीक पहले रिलीज हुए टीजर से इस बाइक से जुड़े कई अहम फीचर्स लीक हुए हैं जिसने बाइक लवर्स का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है। हीरो का दावा है कि यह भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक 125cc मोटरसाइकिल होगी। आइए जानते हैं अपकमिंग बाइक के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।मिलेगा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स लीक हुए डिटेल्स के अनुसार, हीरो ग्लैमर X देश की पहली 125cc मोटरसाइकिल होगी जिसमें क्रूज कंट्रोल फीचर दिया जाएगा। आमतौर पर यह फीचर सिर्फ प्रीमियम बाइक्स में ही देखने को मिलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल (Ride-by...