नई दिल्ली, मई 24 -- भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा के इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए टाटा मोटर्स आगामी 3 जून को अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। अब लॉन्च से ठीक पहले एक बार फिर टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, यह शॉट्स अविनाश अनुशे ने लिया है। आइए जानते हैं लीक हुए स्पाई शॉट्स से हैरियर ईवी की नई डिटेल्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन टाटा के एक्टिव ईवी जेन-2 आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैरियर इलेक्ट्रिक को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप होगा। डिजाइन की बात करें तो टाटा हैरियर ईवी...