नई दिल्ली, मई 12 -- टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर हैचबैक अल्ट्रोज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट (Tata Altroz facelift) आगामी 22, मई को भारतीय मार्केट में एंट्री करेगी। अब लॉन्च से पहले कंपनी ने अल्ट्रोज फेसलिफ्ट का नया टीजर जारी किया है। इसके नई अल्ट्रोज के डिजाइन और कई फीचर्स से पर्दा उठ गया है। बता दें कि जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से प्रीमियम हैचबैक में पहला बड़ा अपडेट है। आइए जानते हैं नई अल्ट्रोज के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 5 वैरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड एस और एक्म्पलिश्ड+ एस में उपलब्ध होगी। नई अल्ट्रोज में रिफ्रेश्ड फ्रंट एंड है जिसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फुल-एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स, एक नया ग्रिल और नया डिज...