नई दिल्ली, जनवरी 29 -- कम बजट में हैवी स्पेसिफिकेशन वाला 5G फोन खरीदने का प्लान है, तो POCO X6 Neo 5G एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आज हम इस फोन के इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च प्राइस से 5,000 रुपये कम में मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत 11 हजार रुपये से कम हो गई है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 108 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और तेज चार्ज होने वाली बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह 7.69 एमएम थिकनेस के साथ यह सबसे पतला पोको फोन है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...ऑफर में 5,000 रुपये सस्ता मिल रहा Poco X6 Neo 5G बता दें कि लॉन्च के समय, Poco X6 Neo के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये थी। इसे एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और...