नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- VLF मोबस्टर 135 स्कूटर ने लॉन्चिंग के 3 दिन में ही भारतीय बाजार में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दरअसल, इसे सिर्फ 48 घंटे के अंदर ही 1,000 बुकिंग मिल गई हैं। यानी हर घंटे इसे करीब 21 बुकिंग मिल रही हैं। मोबस्टर 135 एक प्रीमियम परफॉर्मेंस स्कूटर है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपए है। यह अपने अनोखे डिजाइन और पावर फिगर्स से सबका ध्यान खींच रहा है। इसकी शुरुआती कीमत पहले 2,500 ग्राहकों के लिए ही है। ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत 1.38 लाख रुपए हो जाएगी। इस हिसाब से अभी भी 1,500 यूनिट पर फायदा लिया जा सकता है। मोबस्टर 135 भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) किट के तौर पर आता है। इसे महाराष्ट्र के कोल्हापुर स्थित ब्रांड के प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है। यह परफॉर्मेंस स्कूटर अपने अनोखे ड...