नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- TVS मोटर ने हाल ही में देश में अपनी पहली एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल अपाचे RTX 300 लॉन्च की है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए है। वहीं, टॉप-स्पेक BTO वैरिएंट की कीमत 2.29 लाख रुपए थी। इन कीमतों को भारतीय मोटरसाइकिल चलाने वालों ने काफी पसंद किया। इसकी कीमतों को वैल्यू फॉर मनी भी माना जा रहा है। हालांकि, TVS मोटर ने लॉन्च के आधे महीने के अंदर ही अपना मन बदल दिया। दरअसल, ने इस मोटरसाइकिल के कुछ वैरिएंट की कीमतों में बदलाव किया है। सबसे ज्यादा इक्विप्ड अपाचे RTX 300 BTO वैरिएंट खरीदने वालों को अब 5,000 रुपए ज्यादा देने होंगे। हालांकि, नई कीमतें सिर्फ BTO वैरिएंट पर ही लागू की गई हैं। इसके बेस वैरिएंट की कीमत 1.99 लाख रुपए और टॉप वैरिएंट की कीमत 2.14 लाख रुपए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लॉन्च के समय 2.29 ल...