नैनीताल, सितम्बर 7 -- नैनीताल। लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल में रविवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन धूमधाम से किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि आलोक साह और गीता साह ने दीप जलाकर किया। बच्चों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित बैंड परफार्मेंस दिया। जिसमें विभिन्न लोक गीत गाए गए। प्री प्राइमरी के बच्चों ने दादा-दादी को समर्पित कार्यक्रम पेश किए। डांस और भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई। वहीं, दादा-दादी के लिए भी विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। अंत में प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया। यहां उप प्रधानाचार्य कविता सनवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...