नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- सर्दियां शुरू होते ही ड्राइनेस की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में गलत लिपस्टिक का इस्तेमाल आपके होठों को अधिक ड्राई और डल बना सकता है, जिसकी वजह से आपकी परेशानी और बढ़ जाती है। एक सही लिपस्टिक का चयन बहुत जरूरी है। ऐसी लिपस्टिक चुने जो होठों को एक अच्छा पिगमेंट देने के साथ ही साथ उन्हें मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रहने में भी मदद करें। ताकि आप बिना ड्राइनेस की चिंता किए अपना लुक खुलकर फ्लॉन्ट कर सके। यहां मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक के कुछ बेस्ट ऑप्शंस दिए गए हैं, जिन्हें आप आकर्षक डिस्काउंटेड प्राइस पर आर्डर कर सकती हैं।kjvkfhdkghksjgsj L'Oreal Paris का ये सैटिन लिपस्टिक आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें विटामिन ई की गुणवत्ता है, जो होठों को मॉइश्चराइज रखती हैं। इसके अलावा इसमें 75% ऐसे इनग्रेडिएंट हैं, जो खासकर होठों को ...