नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- Dividend Stock: लॉन्ग रन में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनी पॉली मेडीक्योर (Poly Medicure) ने डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर निवेशकों को 3.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। इस फाइनल डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। जोकि इस महीने है।1 शेयर पर मिलेंगे 3.50 रुपये का फायदा पॉली मेडीक्योर लिमिटेड ने शुक्रवार को एक्सचेंज को बताया कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए पॉली मेडीक्योर लिमिटेड के बोर्ड ने शुक्रवार को 19 सितंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया। यानी इस दिन जिन निवेशकों के पास कंपनी के एक शेयर रहेंगे उन्हें हर एक शेयर पर 3.50 रुपये का फायदा होगा। यह भी पढ़ें- 515% का रिटर्न,...