नई दिल्ली, फरवरी 12 -- होंडा ने अपनी दमदार टूरिंग बाइक गोल्ड विंग (Gold Wing) के 50 साल पूरे होने की खुशी में 50th एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है। यह स्पेशल एडिशन न सिर्फ नए कलर ऑप्शन में आएगी, बल्कि इसमें कुछ अपडेटेड फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नई होंडा गोल्ड विंग 50th एनिवर्सरी एडिशन (Honda Gold Wing 50th Anniversary Edition) अपने स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही दिखती है, लेकिन इसमें दो नए और कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं, जिसमें बोर्डो रेड मेटैलिक (Bordeaux Red Metallic) और एटर्नल गोल्ड (Eternal Gold) कलर ऑप्शन है। ये दोनों कलर स्कीम दो-टोन फिनिश के साथ आते हैं, जो बाइक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मर्जर पर संकट! निसान ने ठुकराए होंडा के प्रस्ताव, अधर में लटक सकती है डीलअपडेटेड फीचर्स होंडा ने इस ए...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.