बगहा, जुलाई 26 -- महाराजा स्टेडियम में खिलाड़ी रोज अभ्यास करने आते हैं। लेकिन यहां पर उन्हें जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इससे आगे की डगर कठिन है। लॉन्ग जंप के खिलाडि़यों द्वारा एक गड्ढे में बालू रखकर कूदने के लिए जगह बनायी गयी है, लेकिन दौड़ने का ट्रैक नहीं होने के कारण खिलाड़ी कई बार फिसल कर गिर जाते हैं। जबकि गड्ढे में बारिश होने पर जब पानी भर जाता है तब दो माह तक खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पाते हैं। पानी निकासी के लिए यहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं है। खिलाडि़यों का कहना है कि जब तक उन्हें सुविधाएं नहीं मिलेंगी, वे मेडल कैसे लाएंगे? दूसरी ओर बहुत से युवक-युवतियां सिपाही और अर्मी बहाली के लिए भी अभ्यास को आते हैं। गर के महाराज स्टेडियम में लॉन्ग जंप करने वाले खिलाड़ियों के लिए एक ट्रैक बना हुआ है। जो भी खिलाड़ी लॉन्ग जंप की प्रतियोग...