सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। नगर परिषद के द्वारा मंगलवार को नव निर्मित 42 दुकान और चार कियोस्क के आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया कराई गई। नगर भवन में आयोजित लॉटरी प्रक्रिया में पर्यवेक्षक के रुप में एसडीओ प्रकाश ज्ञानी रंजन, एलआरडीसी अरुणा कुमारी उपस्थित थी। पर्यवेक्षक, नप प्रशासक अरविंद तिर्की की देखरेख में पूरे पारदर्शी तरीके से लॉटरी सम्पन्न करायी गई। सबसे पहले महावीर मंदिर के समीप बने कम्पलेक्स के 18 दुकानों के लिए लॉटरी के माध्यम से नाम निकाला गया। इसके बाद डेली मार्केट में बने कम्पलेक्स के 24 दुकान के लिए लॉटरी निकाली गई। और अंत में चार क्योक्स का लॉटरी के माध्यम से नाम निकाली गई। इधर लॉटरी प्रक्रिया को देखने के लिए नगर भवन में लोगों की भीड़ उमड़ी थी। पूरा नगर भवन खचाखच भरा हुआ था। मौके पर सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र र...