फिरोजाबाद, दिसम्बर 18 -- न्यायालय ने आठ वर्ष पूर्व के मामले में लॉटरी संचालक संजीव गुप्ता, उसकी पत्नी सारिका गुप्ता समेत चार आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया। लॉटरी संचालक ने 100 करोड़ की फिरौती का ड्रामा रचकर खुद को अपहृत दिखाकर पत्नी के मोबाइल पर फिरौती का मैसेज भेजकर हड़कंप मचा दिया था।न्यायालय ने संजीव गुप्ता, उसकी पत्नी और दो अन्य आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया। आर्चिड ग्रीन निवासी संजीव कुमार गुप्ता 22 जुलाई 2017 को सागर रत्ना रेस्टोरेन्ट से मीटिंग के बाद घर नहीं पहुंचा। उसके दोनों फोन बन्द हो गए। तलाश करने पर पता नहीं चला तो उनके गायब होने की सूचना उसकी पत्नी सारिका गुप्ता ने टूंडला पुलिस को दी थी। संजीव गुप्ता के मोबाइल से उसी रात्रि में मैसेज आया कि 100 करोड़ रुपये की फिरौती चाहिए। मैसेज दो बार आया। पत्नी ने पति के अपहरण का आरोप लगाय...