लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाज ने लॉटरी में 30 लाख रुपये मर्सिडीज कार जीतने का झांसा देकर एक महिला से 2.70 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मानकनगर के मानस भवन निवासी पूजा अग्निहोत्री के मुताबिक कुछ समय पहले उनके पास एक अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि आपके नाम की लॉटरी निकली है। आप 30 लाख रुपए और मर्सिडीज जीत गई हैं। इनाम लेने के लिए पले आपको 45 हजार रुपए टैक्स का भुगतान करना होगा। रुपए भेजने के कुछ दिन बाद आपको रुपए और कार आपके पास भेज दी जाएगी। जालसाज की बातों में आकर उन्होंने 45 हजार रुपए बताए खाते में भेज दिए। दो दिन बाद उनके पास राणा प्रताप और मनोज कुमार सूद का फोन आया। दोनों ने खुद को एसबीआई मैनेजर बताया। इसके बाद जालसाजों ने क...