मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की विभिन्न आवासीय योजनाओं के प्लाटों की लॉटरी कार्यक्रम भामाशाह पार्क में दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को 6 आवासीय योजनाओं में काटे गए एलआईजी श्रेणी के 480 प्लाटों के लिए ड्रा निकाला गया। सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ लक्की ड्रा शाम करीब 7 बजे तक चला। लॉटरी में जिन आवेदकों के प्लाट निकले तो उनके चेहरे खिल उठे। मेडा कर्मियों ने सफल आवेदकों को चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा कराया। मंच पर शीशे के दो पारदर्शी बॉक्स रखे हुए थे जिसमें एक बॉक्स में आवेदकों के नाम की पर्ची और दूसरे में प्लॉटों के नंबर की पर्ची थी। मेडा अधिकारी आवेदकों से ही पर्ची निकलवाते रहे। इस मौके पर मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पवन भारद्वाज, अनिल कुमार, थमन पाल सिंह, यतेंद्र गिरी, हरि सिंह, जयभगवान, राजीव कुमार, हिमांशु...