गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोरखपुर, अजय श्रीवास्तव देसी गाय को प्रोत्साहन के लिए पशुपालन विभाग द्वारा संचालित नंद बाबा दुग्ध योजना का जनपद में बुरा हाल है। योजना में छह लाभार्थियों में एक का भी प्रोजेक्ट दो साल में पूरा नहीं हो सका है। चार लाभार्थियों को जहां सब्सिडी की आधी रकम ही मिली है, वहीं दो लाभार्थी लाखों रुपये खर्च कर सब्सिडी की पहली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। साहीवाल गाय के दूध को लेकर 120 रुपये लीटर की उम्मीद के उलट पशुपालकों को 50 रुपये की कीमत भी मुश्किल से मिल रही है। पशुपालन विभाग की लाटरी के बाद इन्दू सिंह, उपेन्द्र यादव, प्रद्युम्न सिंह, रामजीत यादव, वीर नारायण राय और अनिल राय का योजना के लिए चयन हुआ है। योजना के तहत कुल 62.50 लाख रुपये खर्च होने हैं। इसमें से 32.5 लाख का इंतजाम लाभार्थी के हिस्से है तो वहीं तीन किस्त में 30 ल...