किशनगंज, अक्टूबर 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले में लॉटरी का अवैध कारोबार अब संगठित अपराध का रूप ले चुका है। जिले के हलीम चौक का मेहंदी गिरोह और खगड़ा स्थित बाबा सिंडिकेट इस गैरकानूनी धंधे के दो बड़े स्तंभ बन चुके हैं। ये सिंडिकेट हर महीने लाखों रुपये की नकली और प्रतिबंधित लॉटरी टिकटें पटना से लेकर पश्चिम बंगाल से मंगवाकर जिले के दर्जनों ठिकानों पर खुलेआम बेच रहे हैं। बताया जाता है कि शहर के खगड़ा, हलीम चौक, फल चौक, चूड़ीपट्टी, धर्मगंज, केलटेक्स चौक, रूइधांसा सहित तीन दर्जन से अधिक ठिकाने पर लॉटरी सिंडिकेट द्वारा एजेंट के माध्यम से रोज लॉटरी का अवैध कारोबार किया जा रहा है। बंगाल सीमा बनी कमजोर कड़ी, पटना से भी हो रही सप्लाई किशनगंज की सीमा पश्चिम बंगाल से सटी होने के कारण वहां से पॉपुलर, डियर, अ-वन और किंग ब्रांड की लॉटरी ...