सहारनपुर, नवम्बर 27 -- प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में औद्योगिक शेड, लॉटरी के माध्यम से औद्योगिक भूखंडों के आवंटन एवं भूमि की लागत को व्यवहारिक रूप से कम किए जाने की घोषणा का स्वागत किया है और इसे दूरदर्शी निर्णय बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' एवं एमएसएमई मंत्री राकेश सचान व राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सैनी का आभार जताया। कहा यह निर्णय प्रदेश के औद्योगिक विकास की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मिगलानी ने कहा कि इससे सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी अपनी सीमित पूंजी को भूमि एवं भवन में खर्च न करके मशीनरी में या कार्यशील पूंजी में लगाकर उद्योग का विस्तार कर सकेगे। चैप्टर चेयरमैन गौरव चोपड़ा ने कहा कि लॉटरी आधारित भूखंड आवंटन से वास्तविक ...