नवादा, जून 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में लॉटरी निकलने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में गिरोह के एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। साइबर पुलिस की एसआईटी ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर मिले नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से शनिवार को नारदीगंज थाना क्षेत्र के कुझा में छापेमारी कर आरोपित को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान कुझा के आदो चौधरी के 23 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रूप में की गयी है। एसआईटी ने सोनू के पास से 04 मोबाइल, 01 बैंक पासबुक व 01 आधार कार्ड बरामद किया है। सीनियर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी ने छापेमारी किया। अपर...