कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब कोडरमा के तत्वावधान में दिशा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन 31 अगस्त को शिव वाटिका में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोलकाता से आए प्रसिद्ध काउंसलर एमबीए मनोज चौधरी छात्रों को मार्गदर्शन देंगे। मनोज चौधरी अब तक 20 हजार से अधिक छात्रों को करियर परामर्श प्रदान कर चुके हैं। 12 वर्षों से अधिक अनुभव रखने वाले श्री चौधरी पश्चिम बंगाल आकाश इंस्टीट्यूट के हेड के रूप में 7 वर्षों तक कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार और असम समेत कई राज्यों के सरकारी संगठनों को भी उन्होंने काउंसलिंग दी है। परियोजना निदेशक आशीष खेतान ने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते हैं। विशेषज्ञ काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थी अपने करियर की दिशा तय...