मथुरा, नवम्बर 12 -- कोतवाली पुलिस ने नामजद समेत कई के खिलाफ षडयंत्र के तहत लाटरी के नाम पर करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक रकम गबन करने और अपनी रकम मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि गत दिनों इस मामले को लेकर एसएसपी से व्यापारी मिले थे। सोमवार को जी-पांच माधवपुरी कॉलोनी, बाइपास, कोतवाली निवासी राहुल बंसल और मनीष अग्रवाल निवासी नई मंडी, सौंख रोड हाइवे ने अलग-अलग तहरीर कोतवाली में देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें राहुल बंसल ने आरोप लगाया कि डा. अनुराग अग्रवाल वैध पिछले करीब 10 साल से लॉटरी का काम कर रहे थे। पीड़ित व्यापार करता है। उसने भी अपने साथ संदीप अग्रवाल, कृष्णकांत अग्रवाल ने अलग-अलग कमेटी खुलवाकर 20 लाख की लॉटरी डाली थी। इसमें राहुल बंसल से 1.20 ...