किशनगंज, दिसम्बर 1 -- किशनगंज। संवाददाता जिले में तेजी से फैल रहे लॉटरी के अवैध व्यवसाय पर अब पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल ने शनिवार को किशनगंज दौरे के दौरान साफ कहा कि लॉटरी के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इतना ही नहीं, यदि क्षेत्र में लॉटरी बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई तो संबंधित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीआईजी मंडल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में लॉटरी की खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है, फिर भी कई जगहों पर यह अवैध तरीके से संचालित किए जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि चाहे नकली लॉटरी हो या असली, दोनों ही पूरी तरह अवैध हैं और कानून के दायरे में दंडनीय अपराध हैं। उन्होंने कहा कि लॉटरी माफियाओं के खिलाफ चल...