पूर्णिया, फरवरी 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कटिहार मोड़ टीओपी क्षेत्र अन्तर्गत कप्तान पुल के समीप से पुलिस ने लॉटरी की टिकटों की बड़ी खेप बरामद की है। मामले में पुलिस तीन लोगों से पूछताछ कर रही है। सदर वन एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने कहा कि फिलहाल लॉटरी की टिकटों की गिनती चल रही है। मामले में तीन लोगों से सदर थाना में पूछताछ चल रही है। टिकटों की गिनती के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। इधर बताया जा रहा है कि डीआईयू की टीम को दालकोला के रास्ते पूर्णिया में बस के जरिए लॉटरी की बड़ी खेप पहुंचने की सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इनफॉरमेशन यूनिट) एवं कटिहार टीओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कप्तान पुल के समीप बस का इंतजार करने लगी। पुलिस के इशारे से बस रोकी गयी। इसमें से एक युवक भागने लगा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। युवक के ...