वाराणसी, जून 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू से संबद्ध सेंट्रल हिंदू स्कूल में सोमवार को लॉटरी आधारित काउंसिलिंग के दौरान छात्रनेताओं ने हंगामा किया। हाथ पर काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराया और छात्रों के प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग की। काफी शोरशराबे के बाद छात्रनेताओं ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रक्रिया दोबारा शुरू हुई। सेंट्रल हिंदू स्कूल के सरगा हॉल में सोमवार को कक्षा-6 के बच्चों की लॉटरी आधारित काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसी दौरान छात्रनेता विपुल सिंह के साथ छह-सात छात्र हॉल में पहुंचे और मंच पर बैठ गए। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और मेरिट आधारित प्रवेश प्रक्रिया को छात्र हित विरोधी करार दिया। विपुल सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवेश परीक्षा स्थगित क...