दुमका, नवम्बर 22 -- दुमका। दुमका शहर के रसिकपुर मोहल्ले के एक लॉज में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना गुरुवार देर रात की है। मृतक संदीप कुमार मंडल रामगढ़ थाना अंतर्गत भतुड़िया गांव का रहने वाला था। वह दुमका शहर के एक लॉज में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ किसी फाइनांस कंपनी में काम भी किया करता था। देर रात में उसने अपने लॉज के कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या करने के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस देर रात में लॉज में पहुंची, पर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने परिजनों से लिखित आवेदन लेकर शव को ले जाने इजाजत दे दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...