दरभंगा, अक्टूबर 1 -- दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के न्यू खाजासराय मोहल्ले में स्थित एक लॉज में गेहूंमन को रेस्क्यू करने पहुंचे सपेरे को सांप ने अंगूठे में डस लिया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में पहुंचाया गया। वह सांप को बोरी में बंद कर डीएमसीएच पहुंचे। बोरी में सांप को देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया। बोरी में गेहूंमन को देख चिकित्सकों ने मरीज का त्वरित इलाज शुरू किया। चंद मिनटों के अंदर उन्हें करीब 15 इंजेक्शन दिए गए। चिकित्सक लगातार एवीएस का डोज दे रहे हैं। सपेरे की पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के घोषरम्मा निवासी स्व. गोपाल कृष्ण सिंह के पुत्र शंभू शरण सिंह उर्फ तूफान सिंह के रूप में की गई है। बताया जाता है कि लॉज में जहरीले सांप को देख छात्र ने वन विभाग को फोन कर उसे रेस्क्यू करने का अनुरोध किया था। विभ...